''कोरोना से नहीं... भूख से डर लगता है साहेब''
एक तरफ कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है, तो दूसरी तरफ एक तबका पेट की भूख की लड़ाई लड़ रहा है...
लाख कोशिशों के बावजूद वो इस जंग को जीत नहीं पा रहा है... हालत इतनी दयनीय हो गई है कि उनके मुंह से बस ये बोल निकलते हैं- कोरोना से नहीं भूख से डर लगता है साहेब...
बेबसी से सने चेहरे, आंखों से टपकते आंसू, थरथराते दोनों हाथ और कपकपाते बोल- साहेब इस अंधेरी रात की सुबह कब होगी ?
साहेब कुछ खाने को है... पिछले दो दिनों से कुछ खाया नहीं साहेब... अब ये पेट धड़ाधड़ अतड़ियां तोड़ने पर लगा है साहेब... मैं तो इन अतड़ियों को समझा लूंगा, नहीं समझेगा तो इसे गमछे से कसकर बांध लूंगा... पर इन बच्चों को देखो साहेब... अब इसके लबों से बोल तक नहीं निकल रहे... पहले जो दिन रात पटर पटर बातें करते रहते थे, अब वो कैसे मुरझा गये हैं...
अब दीनहीन मजदूर का सब्र का बांध टूट गया, बड़ी मुश्किल से जो उसने अपनी आंखों में समंदर को समेट रखा था, वो फट पड़ा...
हिचकियां लेकर लेकर रोते हुए कहने लगा, साहेब... ये सरकार क्यों नहीं समझती, हम रोज कमाने वाले और खाने वाले का दर्द... रोज कमाता तो मुश्किल से उदर भरता था... अब काम ही नहीं है... आप बताओ, क्या कमाऊं और क्या खाऊं...
कोरोना तो बाद में जान लेगी, लेकिन ये भूख हमें पहले मार देगी साहेब... आप कुछ करो ना साहेब...
चार दिन पहले एक नेक इंसान आया था, उसने हमें खाना दिया, हमने उसमें से थोड़ा खाना बचा कर रख लिया था, लेकिन इस गर्मी ने उसे भी खराब कर दिया, वो छोटा वाला बच्चा है ना(उंगली छोटे बच्चे की तरफ दिखाते हुए) उसने कहा बाबा- खाना खराब हो गया है, मैंने उसे समझाया, पगले हमारे लिए खाना खराब नहीं होता, बड़े घरों में खाने में किस्म किस्म की मसाले डालते हैं, उसी की खटास है, जल्दी जल्दी खा लें।
अब देखो साहेब, उसका मुंह कैसे पिचक गया है, खाली पेट की वजह से अधमरा पड़ा है...
साहेब आप जा रहे हो, सुनो मेरा इतना काम कर देना, मेरी बात सरकार तक पहुंचा देना, अब जब कोई महामारी आये तो लॉकडाउन न लगाएं, क्योंकि हम गरीब बीमारी से नहीं भूख से मर रहे हैं। पता नहीं हम इस लॉकडाउन की सुबह देख पायेंगे या नहीं, लेकिन साहेब, ये तड़पती आत्मा की आवाज़ है- कोरोना से नहीं... भूख से डर लगता है साहेब!
Mera Parivar
Bank- AXIS BANK
Bank Address- SCO 29 Sector 14 Near HUDA Office Old Delhi –
Gurgaon Road 122001 Gurgaon HR
Account No- 910010007505280
IFSC Code- UTIB0000056
Account type- Savings
No comments:
Post a Comment